इथोपिया के उप प्रधानमंत्री ने भारत के साथ मिलकर आतकंवाद का मुकाबला करने की प्रतिबद्धता जताई

इथोपिया के उप प्रधानमंत्री ने भारत के साथ मिलकर आतकंवाद का मुकाबला करने की प्रतिबद्धता जताई

इथोपिया के उप प्रधानमंत्री ने भारत के साथ मिलकर आतकंवाद का मुकाबला करने की प्रतिबद्धता जताई
Modified Date: May 31, 2025 / 06:52 pm IST
Published Date: May 31, 2025 6:52 pm IST

अदीस अबाबा, 31 मई (भाषा) इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उप प्रधानमंत्री अदेम फराह से मुलाकात की। इस दौरान फराह ने आतंकवाद से निपटने में भारत के साथ मिलकर काम करने की अपने देश की दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत के राजनयिक संपर्क कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अदीस अबाबा पहुंचा था।

इथोपिया में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर लिखा, “इथोपिया में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रॉस्पेरिटी पार्टी के उपाध्यक्ष और उप प्रधानमंत्री अदेम फराह से मुलाकात की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ काम करने के लिए इथोपिया की ओर से दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की।”

 ⁠

दूतावास ने एक और पोस्ट में कहा “आज सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने अफ्रीकी संघ के साथ उपयोगी चर्चा की तथा सभी तरह के आतंकवाद का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा की।”

दूतावास ने कहा, “यह बातचीत दुनिया भर में आतंकवाद को खत्म करने और उससे निपटने के लिए भारत व अफ्रीकी संघ के बीच अधिक केंद्रित भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करेगी।”

सुले के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी, अनुराग ठाकुर , वी. मुरलीधरन, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और आनंद शर्मा, तेदेपा के नेता लावु श्री कृष्ण देवरायलू, ‘आप’ के नेता विक्रमजीत सिंह साहनी और पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन शामिल हैं।

प्रतिनिधिमंडल दक्षिण अफ्रीका से आया है और अब मिस्र जाएगा।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में