जिब्राल्टर में सीमा पार व्यापार, यात्रा पर यूरोपीय संघ, ब्रिटेन के बीच बनी सहमति

जिब्राल्टर में सीमा पार व्यापार, यात्रा पर यूरोपीय संघ, ब्रिटेन के बीच बनी सहमति

जिब्राल्टर में सीमा पार व्यापार, यात्रा पर यूरोपीय संघ, ब्रिटेन के बीच बनी सहमति
Modified Date: June 11, 2025 / 10:37 pm IST
Published Date: June 11, 2025 10:37 pm IST

ब्रसेल्स, 11 जून (एपी) ब्रेक्जिट के बाद विवादित क्षेत्र जिब्राल्टर को लेकर वर्षों तक खींचतान के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) और ब्रिटेन जिब्राल्टर में सीमा पार व्यापार और यात्रा को आसान बनाने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं। ईयू के व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविक ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सेफकोविक ने इस समझौते की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ‘‘जिब्राल्टर को लेकर भविष्य के संबंधों पर यूरोपीय संघ-ब्रिटेन का राजनीतिक समझौता, वास्तव में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे सभी को लाभ होगा और रिश्तों में एक नया अध्याय जुड़ेगा।’’

एपी आशीष पवनेश

 ⁠

पवनेश


लेखक के बारे में