यूरोप में पिछले सप्ताह कोविड-19 के मामलों और होने वाली मौतों में वृद्धि दर्ज की गई: डब्ल्यूएचओ |

यूरोप में पिछले सप्ताह कोविड-19 के मामलों और होने वाली मौतों में वृद्धि दर्ज की गई: डब्ल्यूएचओ

यूरोप में पिछले सप्ताह कोविड-19 के मामलों और होने वाली मौतों में वृद्धि दर्ज की गई: डब्ल्यूएचओ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : October 28, 2021/12:42 am IST

जिनेवा, 27 अक्टूबर (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि यूरोप दुनिया भर में एकमात्र ऐसे क्षेत्र के रूप में सामने आया, जहां पिछले सप्ताह में कोरोना वायरस के मामलों और मौतों, दोनों में वृद्धि दर्ज की गई। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यूरोप में पिछले सप्ताह कोविड-19 के मामलों और संक्रमण से मौतों, दोनों में दोहरे अंक प्रतिशत वृद्धि हुई।

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा कि यूरोप के 53 देशों के क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के मामलों में 18 प्रतिशत का इजाफा देखा गया।

यूरोप में पिछले चार सप्ताह से लगातार संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। डब्ल्यूएचओ की कोविड-19 की साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा गया कि यूरोप में महामारी से होने वाली मौत में भी 14 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। इस महाद्वीप में संक्रमण के 16 लाख नए मामले सामने आए और 21 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई।

एपी यश अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)