पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट ने पायलट बनकर की ठगी, सैकड़ों उड़ानों में मुफ्त यात्रा करने का आरोप
पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट ने पायलट बनकर की ठगी, सैकड़ों उड़ानों में मुफ्त यात्रा करने का आरोप
होनोलूलू, 21 जनवरी (एपी) कनाडा की एक एयरलाइन का पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट खुद को वाणिज्यिक पायलट और वर्तमान फ्लाइट अटेंडेंट बताकर कई अमेरिकी एयरलाइन की सैकड़ों उड़ानों में मुफ्त यात्रा करता रहा।
अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टोरंटो निवासी 33 वर्षीय डलास पोकोर्निक को पिछले वर्ष अक्टूबर में हवाई की एक संघीय अदालत में धोखाधड़ी के आरोप में अभियोग लगाए जाने के बाद पनामा से गिरफ्तार किया गया था। प्रत्यर्पण के बाद उसने मंगलवार को अदालत में खुद को निर्दोष बताया।
अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, पोकोर्निक 2017 से 2019 के बीच टोरंटो स्थित एक एयरलाइन में फ्लाइट अटेंडेंट था। इसके बाद उसने उसी एयरलाइन के फर्जी कर्मचारी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर तीन अन्य एयरलाइन में पायलटों और फ्लाइट अटेंडेंट के लिए आरक्षित टिकट हासिल कर लिए।
अमेरिकी अभियोजकों ने बताया कि पोकोर्निक ने विमान के कॉकपिट में मौजूद अतिरिक्त सीट पर बैठने का अनुरोध भी किया था। इस अतिरिक्त सीट को ‘जंप सीट’ कहा जाता है और यह आमतौर पर ड्यूटी से मुक्त पायलटों के लिए आरक्षित होती है। अदालती दस्तावेजों से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह वास्तव में कभी कॉकपिट में बैठा या नहीं। अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया।
अभियोग में संबंधित एयरलाइनों के नाम उजागर नहीं किए गए हैं, केवल इतना बताया गया है कि वे होनोलूलू, शिकागो और फोर्ट वर्थ (टेक्सास) की हैं। इन शहरों में हवाईयन एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और अमेरिकन एयरलाइंस के प्रतिनिधियों ने प्रतिक्रिया के लिए समाचार एजेंसी एपी के ईमेल का तत्काल जवाब नहीं दिया। टोरंटो स्थित एयर कनाडा ने भी प्रतिक्रिया नहीं दी।
अभियोजकों के अनुसार, यह कथित धोखाधड़ी चार वर्षों तक चली।
मंगलवार को एक अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश ने पोकोर्निक को न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया। उनके संघीय बचाव पक्ष के वकील ने टिप्पणी करने से इनकार किया।
अधिकारियों ने कहा कि पोकोर्निक के खिलाफ लगाए गए आरोप 2002 की फिल्म ‘कैच मी इफ यू कैन’ की याद दिलाते हैं, जिसमें अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई थी, जो पायलट बनकर एयरलाइन से धोखाधड़ी कर उड़ानों में मुफ्त यात्रा करता है।
एपी मनीषा वैभव
वैभव


Facebook


