गाजा में विस्फोट से एक सैनिक घायल, इजराइल ने हमास पर लगाया युद्धविराम उल्लंघन का आरोप

गाजा में विस्फोट से एक सैनिक घायल, इजराइल ने हमास पर लगाया युद्धविराम उल्लंघन का आरोप

गाजा में विस्फोट से एक सैनिक घायल, इजराइल ने हमास पर लगाया युद्धविराम उल्लंघन का आरोप
Modified Date: December 24, 2025 / 10:19 pm IST
Published Date: December 24, 2025 10:19 pm IST

यरुशलम, 24 दिसंबर (एपी) गाजा में बुधवार को विस्फोटक उपकरण में विस्फोट से एक इजराइली सैनिक घायल हो गया। वहीं, इजराइल ने हमास पर युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

दस अक्टूबर से जारी संघर्ष विराम को खतरे में डालने वाली यह नवीनतम घटना है। यह विस्फोट उस समय हुआ जब हमास ने संघर्ष विराम के दूसरे चरण पर चर्चा के लिए अंकारा में तुर्किये के अधिकारियों के साथ बैठक की। हालांकि समझौता मुख्य रूप से कायम रहा है, लेकिन इस पर प्रगति धीमी हो गई है।

इजराइल की सेना ने कहा कि एक सैन्य वाहन में विस्फोट हो गया जब सैनिक दक्षिणी शहर राफा में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को ‘नष्ट’ कर रहे थे। सेना ने कहा कि मामूली रूप से घायल सैनिक को अस्पताल ले जाया गया।

 ⁠

हमास के वरिष्ठ अधिकारी महमूद मृदावी ने सोशल मीडिया पर कहा कि बिखरे पड़े विस्फोटकों में विस्फोट हुआ और समूह ने मध्यस्थों को सूचित किया था।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना को युद्धविराम का उल्लंघन बताया और कहा कि उनका देश ‘माकूल जवाब देगा।’

इज़राइल ने पूर्व में कथित युद्धविराम उल्लंघन के जवाब में गाजा में हमले शुरू किए थे। 19 अक्टूबर को, इज़राइल ने कहा कि हमास की गोलीबारी में दो सैनिक मारे गए। जवाबी हमले में 40 से अधिक फलस्तीनी मारे गए।

हमास ने इजराइल पर क्षेत्र में पर्याप्त सहायता न देकर और नागरिकों पर हमला जारी रखकर युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि संघर्ष विराम के बाद से इजराइली गोलीबारी में 370 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

एपी आशीष माधव

माधव

माधव


लेखक के बारे में