ब्रिटेन के शहर ब्रिस्टल के निकट विस्फोट, राहतकर्मी बचावकार्य में जुटे

ब्रिटेन के शहर ब्रिस्टल के निकट विस्फोट, राहतकर्मी बचावकार्य में जुटे

ब्रिटेन के शहर ब्रिस्टल के निकट विस्फोट, राहतकर्मी बचावकार्य में जुटे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: December 3, 2020 2:15 pm IST

लंदन, तीन दिसंबर (एपी) दक्षिणपश्चिम इंग्लैंड के शहर ब्रिस्टल के एक स्थानीय आपातकालीन सेवा विभाग ने कहा कि शहर के निकट एक बंदरगाह पर “बड़े” धमाके की सूचना के बाद दमकल व राहतकर्मी भेजे गए हैं।

एवन फायर एंड रेस्क्यू सर्विस ने कहा कि बृहस्पतिवार को उसे एवनमाउथ में धमाके के संबंध में जानकारी दी गई थी और वे मौके पर एवन एंड सोमरसेट पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं और वहां साउथ वेस्ट एंबुलेंस सेवा के चिकित्साकर्मी भी मौजूद हैं।

अभी यह पता नहीं चल सका है कि इस धमाके में कोई घायल तो नहीं हुआ है।

 ⁠

एपी

प्रशांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में