यूनान में जंगलों में लगी आग के कारण वायु सेना के हथियार डिपो में धमाके |

यूनान में जंगलों में लगी आग के कारण वायु सेना के हथियार डिपो में धमाके

यूनान में जंगलों में लगी आग के कारण वायु सेना के हथियार डिपो में धमाके

:   Modified Date:  July 28, 2023 / 12:18 AM IST, Published Date : July 28, 2023/12:18 am IST

रोड्स, 27 जुलाई (एपी) यूनान में तेज हवाओं के कारण जंगल में फैली आग से बृहस्पतिवार को वायु सेना के आयुध डिपो में कई धमाके हुए तथा कुछ एफ-16 लड़ाकू विमानों को एहतियात के तौर पर एक नजदीकी वायु सेना अड्डे पर ले जाया गया।

यूनान की वायु सेना ने कहा कि सैन्य अड्डे को अभी कोई खतरा नहीं है। विस्फोट से पहले ही डिपो को खाली करा दिया गया था तथा किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, लगातार विस्फोटों के कारण दमकल कर्मी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाए।

यूनान के कई हिस्सों में पिछले दो सप्ताह से लगी आग में पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

संयुक्त राष्ट्र के विश्व मौसम विज्ञान संगठन तथा यूरोपीय संघ की एक जलवायु परिवर्तन सेवा ने बृहस्पतिवार को बताया कि जुलाई के पहले तीन सप्ताह में तापमान ने वैश्विक स्तर पर गर्मी का एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

एपी गोला प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)