विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात की

विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात की

विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: May 25, 2021 4:56 pm IST

(योशिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 25 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की और इस दौरान कोविड-19 महामारी के चलते उपजी चुनौतियों को लेकर व्यापक चर्चा की।

बैठक के दौरान जयशंकर ने वैश्विक स्तर पर तत्काल और प्रभावी वैश्विक टीका समाधान की महती आवश्यकता को रेखांकित किया।

 ⁠

इस साल जनवरी में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गैर स्थायी सदस्य के तौर पर भारत के शामिल होने के बाद जयशंकर की संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से यह पहली प्रत्यक्ष मुलाकात थी।

बैठक के दौरान विदेश मंत्री ने भारत के पड़ोस से संबंधित क्षेत्रीय चुनौतियों को लेकर भी विचार-विमर्श किया।

जयशंकर ने ट्वीट कर संरा प्रमुख के साथ बैठक में कोविड-19 की चुनौतियों और अन्य मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा की जानकारी दी।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में