केपटाउन, तीन जून (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के अलावा ब्रिक्स समूह के अन्य मंत्रियों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) दुनिया के पांच सबसे बड़े विकासशील देशों का समूह है। जयशंकर केपटाउन में ब्रिक्स के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के अलावा ब्रिक्स के अन्य मंत्रियों के साथ मुलाकात करके प्रसन्नता हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं व्यक्त कीं। ब्रिक्स को आगे ले जाने पर उनका मार्गदर्शन और विचार महत्वपूर्ण है।’’
विदेश मंत्रालय के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका से जयशंकर चार से छह जून तक नामीबिया की यात्रा पर जाएंगे।
ब्रिक्स वैश्विक आबादी के 41 प्रतिशत, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 24 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार के 16 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है।
भाषा आशीष माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
क्या मछली के तेल की खुराक उतनी ही स्वस्थ है…
1 hour agoकनाडा के रक्षा मंत्री ने भारत के कदम उठाने पर…
3 hours ago