विदेश मंत्री जयशंकर ने संरा महसभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस से की मुलाकात

विदेश मंत्री जयशंकर ने संरा महसभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस से की मुलाकात

विदेश मंत्री जयशंकर ने संरा महसभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस से की मुलाकात
Modified Date: September 25, 2023 / 09:32 pm IST
Published Date: September 25, 2023 9:32 pm IST

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 25 सितंबर (भाषा) भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने सोमवार को यहां संयुक्त राष्ट्र (संरा) महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस से मुलाकात की।

जयशंकर ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को अमेरिका के अपने नौ दिवसीय दौरे की शुरुआत की थी। जयशंकर मुख्य रूप से न्यूयॉर्क में संरा महासभा (यूएनजीए) के वार्षिक सत्र में शामिल होने और ‘ग्लोबल साउथ’ पर एक विशेष सम्मेलन के आयोजन के लिए यहां पहुंचे थे।

 ⁠

जयशंकर ने संरा मुख्यालय में फ्रांसिस से मुलाकात की और पिछले शनिवार को न्यूयॉर्क में संरा महासभा के 78वें सत्र से इतर आयोजित विशेष सम्मेलन ‘इंडिया-यूएन फॉर ग्लोबल साउथ : डिलीवरिंग फॉर डेवलपमेंट’ में उपस्थिति के लिए महासभा अध्यक्ष को धन्यवाद दिया।

जयशंकर की सोमवार शाम को संरा महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात निर्धारित है।

जयशंकर ने रविवार को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र से इतर मेक्सिको, बोस्निया व हर्जेगोविना और आर्मेनिया सहित दूसरे देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं थीं, जिनमें बहुपक्षवाद में सुधार और जी20 में सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ था।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष


लेखक के बारे में