सुंदर दिखने के लिए ये क्या किया ! आंख में ज्वेलरी…पढ़िए खबर

सुंदर दिखने के लिए ये क्या किया ! आंख में ज्वेलरी...पढ़िए खबर

  •  
  • Publish Date - May 19, 2018 / 08:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

न्यूयॉर्क। अक्सर हम सुंदर दिखने की चाह में कुछ ऐसे कारनामे कर जाते हैं, जो कि हमारे शरीर के लिए घातक हो सकता है। हमारी आंख शरीर के सबसे नाजुक अंगों में से एक है, अगर आंख के अंदर थोड़ा कचरा भी चला जाता है, तो हमें दर्द हो जाता है। लेकिन न्यूयॉर्क की रहने वाली एक महिला ने अपनी आंख के अंदर ज्वेलरी जड़वा दी। और मजेदार बात ये है कि ऐसे करने के लिए महिला को डॉक्टर का भी सहयोग मिला। 

मात्र 5 मिनट में कई इस सर्जरी के दौरान  डॉक्टर ने महिला की पसंदीता ज्वेलरी उसके आंख में जड़ दी। डॉक्टर का कहना था कि इस दौरान महिला को कोई दर्द भी नहीं हुआ, डॉक्टर एमिल ने इस ऑपरेशन की वीडियोग्राफी भी की।

ये भी पढ़ें- दुकानदारों की गुंडागर्दी, लेन-देन विवाद पर कपल से मारपीट

इस सर्जरी के बारे में डॉक्टर ने बताया कि ऐसा करने से किसी भी प्रकार का  इंफेक्शन नहीं होगा और अब डॉक्टर आंख के अंदर, हार्ट, स्टार और ऐसे कई शेप की ज्वेलरी फिट करने का ऑफर दे रहा हैं।

वेब डेस्क, IBC24