Facebook to shut down face recognition system, erase data

Facebook का बड़ा कदम, 1 अरब से अधिक लोगों का मिटाएगा डाटा, बंद करेगा फेस पहचानने वाला सिस्टम

फेसबुक ने कहा है कि वह चेहरे पहचानने की प्रणाली को बंद करेगा और एक अरब से भी ज्यादा लोगों के फेसप्रिंट मिटाएगा।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : November 2, 2021/1:22 am IST

Facebook to shut down face recognition system : मेनलो पार्क (अमेरिका),  (एपी) फेसबुक ने कहा है कि वह चेहरे पहचानने की प्रणाली को बंद करेगा और एक अरब से भी ज्यादा लोगों के फेसप्रिंट मिटाएगा।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में ब्लैक आउट का खतरा टला! विभाग के आश्वासन के बाद बिजलीकर्मियों ने खत्म किया हड़ताल 

फेसबुक की नयी पैरेंट (होल्डिंग) कंपनी ‘मेटा’ में कृत्रिम बुद्धिमत्ता विभाग के उप प्रमुख जेरोम पेसेंटी द्वारा मंगलवार को पोस्ट किए गए ब्लॉग के अनुसार, ‘‘प्रौद्योगिकी के इतिहास में चेहरा पहचानने के उपयोग की दिशा में यह कदम सबसे बड़ा बदलाव होगा।’’

यह भी पढ़ें: सरगुजा में अस्थायी लाइसेंस से ही चल रहे हैं कई अस्पताल, 24 में नहीं है फायर सेफ्टी के इंतजाम, फिर भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई

पोस्ट के अनुसार, ‘‘फेसबुक के सक्रिय उपयोक्ताओं में से एक तिहाई से ज्यादा लोगों ने हमारी चेहरे पहचानने की सेटिंग को स्वीकार किया है और वह पहचान करने में सफल रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप एक अरब से भी ज्यादा लोगों के चेहरे पहचानने के टेम्लेट को मिटाया जाएगा।’’

यह भी पढ़ें:  सराफा कारोबारी की कार से हुए सोना चोरी मामले का खुलासा, ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड, दोस्तों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

 

 
Flowers