सिंगापुर में हिंदू समुदाय के लिए मृत्यु के बाद के अनुष्ठानों की सुविधा शुरू हुई

सिंगापुर में हिंदू समुदाय के लिए मृत्यु के बाद के अनुष्ठानों की सुविधा शुरू हुई

सिंगापुर में हिंदू समुदाय के लिए मृत्यु के बाद के अनुष्ठानों की सुविधा शुरू हुई
Modified Date: December 29, 2025 / 08:44 pm IST
Published Date: December 29, 2025 8:44 pm IST

सिंगापुर, 29 दिसंबर (भाषा) सिंगापुर के हिंदू समुदाय के सदस्यों के लिए मृत्यु के बाद के अनुष्ठानों के लिए सोमवार को चांगी बीच पर एक नयी सुविधा शुरू की गई।

पांच साल पहले घोषित किया गया ‘कर्मा कारिया निलयम’ (चार निजी हॉल वाली एक मंजिला इमारत) सिंगापुर के पूर्वी समुद्र तट पर स्थित है।

सरकार के स्वामित्व वाले ‘हिंदू धर्मस्व बोर्ड’ (एचईबी) ने कहा कि परिवार अंतिम संस्कार के 13वें या 16वें दिन अपने दिवंगत प्रियजनों के लिए समुद्र तट पर अनुष्ठान करने के लिए सुविधा केंद्र में 50 एसजीडी (सिंगापुर डॉलर) शुल्क देकर निजी हॉल ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

 ⁠

बोर्ड इस नयी सुविधा के अलावा हिंदू मंदिरों और यहां के भारतीय समुदाय के लिए अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रबंधन भी करता है।

‘स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने एचईबी के सचिव सतीश अप्पू के हवाले से बताया कि पहले अधिकांश परिवार आमतौर पर भोर से पहले चांगी बीच पर चटाइयां बिछाकर अनुष्ठान करते थे। इससे उन्हें अंधेरे, भारी बारिश और हवाओं से परेशानी होती थी।

सतीश ने आगे कहा, ‘‘यह सुविधा केंद्र एक शांत, गरिमामय और सम्मानजनक वातावरण प्रदान करता है। परिवार शोक में होते हैं, इसलिए उन्हें इन अनुष्ठानों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एकांत की आवश्यकता है।’’

उन्होंने कहा कि इस नये स्थल का उपयोग केवल मृत्यु के बाद के अनुष्ठानों के लिए किया जाएगा, अस्थियां बिखेरने के लिए नहीं।

भाषा शुभम नरेश सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में