मशहूर फैशन डिजाइनर वैलेंटिनो का 93 वर्ष की आयु में निधन
मशहूर फैशन डिजाइनर वैलेंटिनो का 93 वर्ष की आयु में निधन
रोम, 19 जनवरी (एपी) इटली के मशहूर फैशन डिजाइनर वैलेंटिनो गारवानी का रोम स्थित उनके घर में निधन हो गया है। उनके फाउंडेशन ने सोमवार को यह घोषणा की।
वह 93 वर्ष के थे।
वैलेंटिनो गारवानी लगभग 50 साल तक फैशन शो का अहम हिस्सा रहे।
फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में बताया, “वैलेंटिनो गारवानी न केवल हम सभी के लिए निरंतर मार्गदर्शक और प्रेरणा थे बल्कि प्रकाश, रचनात्मकता और दूरदृष्टि के सच्चे स्रोत भी थे।”
वैलेंटिनो गारवानी का पार्थिव शरीर बुधवार और बृहस्पतिवार को रोम स्थित फाउंडेशन के मुख्यालय में रखा जाएगा।
अंतिम संस्कार शुक्रवार को रोम के पियाजा डेला रिपब्लिका स्थित बेसिलिका सांता मारिया डेगली एंजेली ई डेई मार्टिरी में होगा।
एपी जितेंद्र सुरभि
सुरभि


Facebook


