अपार्टमेंट में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, घर में फंसे 5 लोग जिंदा जले, 30 से ज्यादा फ्लैट क्षतिग्रस्त

अपार्टमेंट में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, घर फंसे 5 लोग जिंदा जलेः Fierce fire broke out after explosion in apartment, 5 people trapped in house burnt alive

अपार्टमेंट में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, घर में फंसे 5 लोग जिंदा जले, 30 से ज्यादा फ्लैट क्षतिग्रस्त

Actor Harish Pangan passed away

Modified Date: February 9, 2023 / 07:25 pm IST
Published Date: February 9, 2023 6:29 pm IST

मॉस्को : दक्षिण-मध्य रूस के नोवोसिबिर्स्क शहर में बृहस्पतिवार सुबह एक आवासीय इमारत में हुए गैस विस्फोट के कारण लगी आग की चपेट में आकर दो साल के बच्चे सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय गृह विभाग ने यह जानकारी दी।

Read More : Bullet वाला साइलेंसर से फोड़ रहा था पटाखे, स्कूटी में बज रहा था सायरन, पुलिस ने थमाया 53000 रुपए का चालान

गवर्नर एंड्रे ट्रावनिकोव ने कहा कि घटना में घायल नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने कहा कि सुबह सात बजकर 43 मिनट पर हुए विस्फोट के समय इमारत में मौजूद रहे दो बच्चों सहित दस लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

 ⁠

Read More : जिले में हुई 200 सूअरों की मौत, इस बीमारी की जताई आशंका, अलर्ट हुआ गांव

उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण पांच मंजिला इमारत के दो प्रवेश द्वार ढह गए, जिसके चलते लगी आग से 30 फ्लैट क्षतिग्रस्त हो गए। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गैस रिसाव के कारण यह घटना हुई।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।