अस्पताल और फैक्टरी में लगी भीषण आग, दोनों हादसों में 32 लोगों की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

Fierce fire in hospital and factory, 32 people died in both incidents

अस्पताल और फैक्टरी में लगी भीषण आग, दोनों हादसों में 32 लोगों की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

Fierce fire at Bhajanlal film studio in Mumbai

Modified Date: April 18, 2023 / 09:42 pm IST
Published Date: April 18, 2023 8:13 pm IST

बीजिंग: चीन में एक अस्पताल और फैक्टरी में आग लगने की अलग अलग घटनाओं में कम से कम 32 लोगों में आग में झुलसकर मौत हो गई। आधिकारिक मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकार नियंत्रित ‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार, बीजिंग के फेंगताई जिले में एक अस्पताल के दाखिला भवन में मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर आग लग गई, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई। आग दोपहर करीब एक बजकर 33 मिनट पर बुझा ली गई और दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बचाव अभियान खत्म हुआ। अस्पताल से कुल 71 मरीजों को निकाला गया और अन्य जगह स्थानांतरित किया गया।

Read More : यहां के कैबिनेट मंत्री पर FIR, युवक को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत में जिनहुआ शहर के वुई काउंटी में सोमवार को एक फैक्टरी में आग लगने की एक अन्य घटना में 11 लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई। स्थानीय सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आग सोमवार को दोपहर दो बजकर चार मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) लगी थी। घटना के बारे में आपात सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मियों, पुलिस अधिकारियों और आपात चिकित्सा कर्मियों को घटनास्थल भेजा गया।

 ⁠

Read More : इस महीने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें काम, यहां देखें कब कब रहेगी ​छुट्टी 

‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार, मंगलवार तड़के चार बजे तक आग पर काबू पा लेने के बाद दो दौर में तलाश एवं बचाव अभियान चलाया गया और 11 शव का पता चला। प्राप्त सूचना के अनुसार आग एक फैक्टरी में लगी जहां लकड़ियों के दरवाजे बनाए जाते थे और लकड़ी के दरवाजे, रंग रोगन तथा पैकेट जैसे ज्वलनशील पदार्थ के कारण संभवत: आग भड़क गई। बयान में कहा गया है कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और इस संबंध में व्यापक जांच जारी है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।