हांगकांग में कम से कम 16 नौकाओं में लगी आग, कोई हताहत नहीं

हांगकांग में कम से कम 16 नौकाओं में लगी आग, कोई हताहत नहीं

हांगकांग में कम से कम 16 नौकाओं में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: June 27, 2021 9:49 am IST

हांगकांग, 27जून (एपी) हांगकांग में रविवार तड़के तूफान आश्रय स्थल में आग लगने से कम से कम 16 नौकाएं इसकी चपेट में आ गईं, जिसके बाद 10 नौकाएं डूब गईं।

आग तड़के ढाई बजे ‘आबेरदीन दक्षिण’ तूफान आश्रय स्थल में लगी और छह घंटे से अधिक समय बाद इस पर काबू पाया गया। सार्वजनिक प्रसारक ‘आरटीएचके’ के अनुसार दमकल कर्मियों ने 35 लोगों को नौकाओं से बचाया। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक व्यक्ति के अस्वस्थ महसूस करने पर उसे अस्पताल ले जाया गया।

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

 ⁠

एपी शोभना प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में