वेस्टमिंस्टर स्टेशन पर लगी आग पर काबू के लिए प्रयास कर रहा अग्निशमन विभाग |

वेस्टमिंस्टर स्टेशन पर लगी आग पर काबू के लिए प्रयास कर रहा अग्निशमन विभाग

वेस्टमिंस्टर स्टेशन पर लगी आग पर काबू के लिए प्रयास कर रहा अग्निशमन विभाग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : October 5, 2021/6:27 pm IST

लंदन, पांच अक्टूबर (एपी) लंदन के वेस्टमिंस्टर स्टेशन पर मंगलवार को आग लग गयी और अग्निशमन विभाग के अधिकारी इस पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं। यह स्टेशन ब्रिटिश संसद और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आवास 10. डाउनिंग स्ट्रीट से निकटतम सबवे स्टेशन है।

फायर ब्रिगेड, लंदन ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि छह दमकल गाड़ियों के साथ करीब 40 कर्मी आग पर काबू के लिए प्रयास कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड ने कहा कि आग स्टेशन के ब्रिज स्ट्रीट प्रवेश द्वार की ओर लगी है, जो वेस्टमिंस्टर ब्रिज और टेम्स नदी के दक्षिणी हिस्से को जोड़ने वाली सड़क है।

घटना के संबंध में कोई और विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है।

एपी अविनाश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers