इटली में कोविड-19 का पहला रोगी लंबी दूरी की रिले दौड़ में शामिल

इटली में कोविड-19 का पहला रोगी लंबी दूरी की रिले दौड़ में शामिल

इटली में कोविड-19 का पहला रोगी लंबी दूरी की रिले दौड़ में शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: September 27, 2020 6:43 am IST

कोडोगनो, 27 सितंबर (एपी) इटली में कोविड-19 के पहले रोगी मेटिया मैस्ट्री कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की याद में आयोजित 180 किलोमीटर लंबी रिले दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं।

मैस्ट्री को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया था। कुछ सप्ताह बाद वह ठीक हो गए थे।

वह इटली के दो शुरुआती कोरोना वायरस हॉटस्पॉट के बीच होने वाली रिले दौड़ में भाग लेने के लिए तैयार नजर आए। यह दौड़ कोडोगनो से शुरू होकर रविवार को वो’यूगेनियो में खत्म होगी।

 ⁠

मैस्ट्री 21 फरवरी को कोडोगनो में ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जबकि वो’यूगेनियो में उसी दिन कोविड-19 से पहली मौत होने की आधिकारिक पुष्टि हुई की गई थी।

एपी जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में