खारकीव में रूसी हमले में पांच नागरिकों की मौत
खारकीव में रूसी हमले में पांच नागरिकों की मौत
कीव 19 अप्रैल (एपी) यूक्रेन के खारकीव में हुए रूसी हमले में पांच नागरिकों की मौत हो गयी है। पूर्वी यूक्रेन में एक क्षेत्रीय गवर्नर ने यह जानकारी दी।
खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनयेहुबोव ने मंगलवार को कहा कि नगर के मध्य और बाहरी हिस्से में रूस के रॉकेट हमले में 17 निवासी घायल भी हुए हैं।
खारकीव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और 24 फरवरी को रूसी हमले की शुरुआत के बाद से ही यहां रूसी हमले हो रहे हैं।
एपी अविनाश नरेश
नरेश

Facebook



