स्पेन में फटने के पांच दिन बाद भी ज्वालामुखी में हो रहे हैं विस्फोट |

स्पेन में फटने के पांच दिन बाद भी ज्वालामुखी में हो रहे हैं विस्फोट

स्पेन में फटने के पांच दिन बाद भी ज्वालामुखी में हो रहे हैं विस्फोट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : September 24, 2021/8:57 pm IST

टोडोक, 24 सितंबर (एपी) स्पेन के कैनरी द्वीपसमूह में एक ज्वालामुखी के फटने के पांच दिन बाद भी उसमें विस्फोट हो रहे हैं और लावा निकल रहा है। इससे समूचे पर्वतीय क्षेत्र में लोग सहमे हुए हैं।

लगातार जारी विस्फोटों की वजह से एहतियात के तौर पर क्षेत्र से आपात सेवा कर्मियों को वापस बुला लिया गया है तथा क्षेत्रीय एअरलाइन बिंटेर ने अस्थायी रूप से अपना उड़ान परिचालन रोक दिया है।

यूरोपीय संघ के निगरानी समूह ने कहा कि लावा से ला पाल्मा में लगभग 400 इमारतें नष्ट हो गई हैं तथा द्वीप के पश्चिमी क्षेत्र की तरफ भी कई घर नष्ट हो गए हैं जहां 85,000 लोग रहते हैं।

एपी नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)