विमान दुर्घटना में मरीज समेत पांच की मौत, जांच में जुटे शीर्ष अधिकारी
विमान दुर्घटना में मरीज समेत पांच की मौत : Five dead including patient in plane crash, top officials engaged in investigation
Actor Harish Pangan passed away
स्टेजकोच । अमेरिका के नेवादा में शुक्रवार को एक विमान दुर्घटना में चिकित्सा कर्मियों और एक मरीज सहित पांच लोगों की मौत हो गई। विमान से एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ने इस बात की जानकारी दी। ल्योन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने कहा कि अधिकारियों को रात करीब सवा नौ बजे स्टेजकोच, नेवादा के पास एक विमान दुर्घटना के बारे में फोन आने लगे और दो घंटे बाद विमान का मलबा मिला।
विमान और हेलीकॉप्टर से एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ने पुष्टि की कि दुर्घटना में कोई जीवित नहीं बचा है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि अब हमें सेंट्रल ल्योन काउंटी दमकल विभाग से इस बात की पुष्टि की गई है कि विमान में सवार पांच लोगों में से कोई भी जीवित नहीं बचा है।”
यह भी पढ़े : राहुल गांधी पहुंचे सिरपुर, लेखराम पटेल से की मुलाकात…

Facebook



