टोरंटो में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत; संदिग्ध भी मारा गया

टोरंटो में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत; संदिग्ध भी मारा गया

टोरंटो में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत; संदिग्ध भी मारा गया
Modified Date: December 19, 2022 / 12:17 pm IST
Published Date: December 19, 2022 12:17 pm IST

टोरंटो, 19 दिसंबर (एपी) टोरंटो उपनगर की एक इमारत में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।

यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस के प्रमुख जेम्स मैकशीन ने कहा कि उनके एक अधिकारी ने ओंटारियो के वॉन में एक इमारत में संदिग्ध को मार गिराया।

मैकशीन ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति को संदिग्ध ने गोली मार दी थी और वह अस्पताल में है । उम्मीद है कि वह बच जाएगा।

 ⁠

मैकशीन ने कहा कि उनके पास इस बात की जानकारी नहीं है कि हमलावर इमारत में रहने वाला था या नहीं।

ओंटारियो की विशेष जांच इकाई मामले की जांच कर रही है।

एपी जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में