पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्र में पांच आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्र में पांच आतंकवादी मारे गए

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 04:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

पेशावर, सात सितंबर (भाषा) पाकिस्तान की सेना ने कहा कि अफगानिस्तान की सीमा के पास अशांत कबाइली क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक कार्रवाई में एक आतंकी कमांडर और उसके चार सहयोगियों को मार गिराया।

इसने कहा कि मारे गए आतंकी कमांडर की पहचान वसीम जकारिया के रूप में हुई है जो सुरक्षाबलों पर कई हमलों में शामिल था। वह उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली जिले में एक खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में मारा गया।

सेना ने कहा कि अभियान में उसके चार साथी आतंकवादी भी मारे गए।

इसने कहा कि वह संघीय अधिकारी जुबैदुल्ला की हत्या सहित 30 से अधिक आतंकी घटनाओं में शामिल था।

जुबैदुल्ला की तब हत्या कर दी गई थी जब वह मई में ईद मनाने उत्तरी वजीरिस्तान स्थित अपने गांव गया था।

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि अभियान में 10 आतंकवादी गिरफ्तार भी किए गए हैं।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव