उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पटाखों में धमाके के बाद फैक्टरी की गयी सील

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पटाखों में धमाके के बाद फैक्टरी की गयी सील

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 08:43 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 08:43 PM IST

बिजनौर (उप्र), 11 दिसम्बर (भाषा) बिजनौर जिले के नहटौर थानाक्षेत्र में एक पटाखा फैक्टरी में धमाके के बाद जिला प्रशासन ने उसे (फैक्टरी को) सील कर दिया और उसका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि अकू गांव में इस फैक्टरी में धमाका हुआ तथा उपजिलाधिकारी और पुलिस की संयुक्त जांच में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन एवं लापरवाही पाई गई।

उन्होंने कहा, ‘‘फैक्टरी को सील कर दिया गया है और नियमों के अनुसार कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें लाइसेंस रद्द करना भी शामिल है।’’

पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जब पटाखों के डिब्बों में अचानक धमाका हुआ, तब मजदूर अंदर मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन दल तुरंत मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पा लिया।

भाषा सं जफर

राजकुमार

राजकुमार