उत्तरी वेस्ट बैंक में इजराइली हवाई हमले में पांच फलस्तीनी मारे गए

उत्तरी वेस्ट बैंक में इजराइली हवाई हमले में पांच फलस्तीनी मारे गए

  •  
  • Publish Date - August 3, 2024 / 08:02 PM IST,
    Updated On - August 3, 2024 / 08:02 PM IST

जेइटा (वेस्ट बैंक), तीन अगस्त (एपी) वेस्ट बैंक में किये गए एक इजराइली हवाई हमले में पांच फलस्तीनी मारे गए हैं। इजराइली सेना और फलस्तीनी मीडिया ने यह जानकारी दी।

इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ने के बीच यह हमला किया गया।

इजराइली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने शनिवार सुबह उत्तर-पश्चिम वेस्ट बैंक के तुलकरम शहर के उत्तर-पश्चिम में एक ग्रामीण इलाके में पांच आतंकवादियों को ले जा रहे एक वाहन पर हमला किया क्योंकि वाहन में सवार लोग हमला करने के लिए जा रहे थे।

समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक पत्रकार और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विस्फोट फलस्तीनी गांवों जेइटा और क्वैफिन को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ। जेइटा निवासी तैसर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं सुबह काम पर जा रहा था और मैंने घर के पास विस्फोट की आवाज सुनी।’’

आधिकारिक फलस्तीनी समाचार एजेंसी ‘वाफा’ की खबर के अनुसार, मारे गए पांच फलस्तीनियों के शवों को निकट के अस्पताल ले जाया गया और चार शव ‘‘इतने झुलस गए थे कि उनकी पहचान नहीं हो पाई।’’

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में गाजा में इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में इजराइली हमलों में 590 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

एपी सुभाष संतोष

संतोष