काबुल में हुए कार बम हमले में पांच लोगों की मौत : अफगानिस्तान पुलिस

काबुल में हुए कार बम हमले में पांच लोगों की मौत : अफगानिस्तान पुलिस

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 07:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

काबुल, 22 दिसंबर (भाषा) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को एक कार में हुए बम धमाके में चार डॉक्टरों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चिकित्सक काबुल के मुख्य कारावास पुल-ए-चरखी जेल में काम करते थे। शहर के दोगाबाद में काम पर जाते समय धमाके में उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हमला चिकित्सकों को निशाना बनाकर किया गया था या नहीं।

उन्होंने कहा कि धमाके का शिकार हुई सफेद रंग की सेडान कार पर किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि इसमें चिकित्सा कर्मी ही यात्रा कर रहे थे। धमाके में कार के लगभग पूरी तरह परखच्चे उड़ गए।

काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज ने कहा कि धमाके में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। पांचवे मृतक की पहचान अभी पता नहीं चल पाई है।

पुलिस ने कहा कि इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है।

एपी जोहेब नरेश

नरेश