चीन में एक फैक्टरी में भीषण विस्फोट होने के बाद पांच लोग हुए लापता
चीन में एक फैक्टरी में भीषण विस्फोट होने के बाद पांच लोग हुए लापता
(के जे एम वर्मा)
बीजिंग, 18 जनवरी (भाषा) चीन में इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के पश्चिमी बाओतौ शहर में रविवार को एक इस्पात संयंत्र में रविवार को भीषण विस्फोट के बाद पांच लोग लापता हो गए और कई अन्य घायल हो गए।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के इलाकों में “स्पष्ट कंपन” महसूस किया गया।
शिन्हुआ के अनुसार विस्फोट के कारणों की जांच अभी जारी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में फैक्टरी से आग की लपटें हवा में उठती हुई दिखाई दे रही थीं।
शिन्हुआ के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पांच लोग लापता हैं और अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है।
उसने खबर दी कि कई घायलों को बचा लिया गया है, लेकिन उनकी संख्या अभी तक तय नहीं हो पायी है।
स्वायत्त क्षेत्र और शहर से अग्निशमन बल भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
भाषा तान्या राजकुमार
राजकुमार

Facebook


