पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने टीटीपी के पांच आतंकियों को मार गिराया
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने टीटीपी के पांच आतंकियों को मार गिराया
पेशावर, नौ अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पांच आतंकियों को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक संयुक्त अभियान में मार गिराया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह अभियान बुधवार को डेरा इस्माइल खान जिले के मूसा ज़ई उपनगर में चलाया गया, जो दक्षिण वज़ीरिस्तान से सटा हुआ क्षेत्र है।
पुलिस के अनुसार, कार्रवाई के दौरान टीटीपी के गंदापुर ग्रुप से जुड़े पांच आतंकवादी मारे गए। गोलीबारी के दौरान सेना के एक मेजर की भी मौत हो गई।
यह अभियान ऐसे समय में चलाया गया जब एक दिन पहले ही खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक मेजर सहित 11 सैन्यकर्मी मारे गए थे।
गौरतलब है कि नवंबर 2022 में सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद टीटीपी ने सुरक्षा बलों, पुलिस और अन्य एजेंसियों को निशाना बनाने की चेतावनी दी। इसके बाद से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में आतंकी हमलों में तेज़ी देखी गई है।
भाषा मनीषा वैभव
वैभव

Facebook



