Dr. S. Jaishankar’s Visit to Nepal : विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने नेपाल के वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई खास चर्चा..
Dr. S. Jaishankar's Visit to Nepal : विदेश मंत्री ने कहा, 'नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'
Dr. S. Jaishankar's Visit to Nepal
Dr. S. Jaishankar’s Visit to Nepal ; काठमांडू। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को यहां नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ से मुलाकात की तथा इस दौरान दोनों पक्षों ने सदियों पुराने, विशिष्ट तथा बहुआयामी नेपाल-भारत संबंधों पर व्यापक रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया। इस साल अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत सुबह नेपाल पहुंचे जयशंकर ने प्रधानमंत्री प्रचंड से उनके कार्यालय सिंहदरबार में मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामना प्रेषित की।
सम्माननीय प्रधानमन्त्री @cmprachanda सँग शिष्टाचार भेटवार्ता । सो अवसरमा मैले प्रधानमन्त्री @narendramodi को न्यानो सन्देश सुनाएँ ।
कुराकानीको दौरान हाम्रो सम्बन्धलाई नयाँ गति प्रदान गरेको गत जेठमा सफलतापूर्वक सम्पन्न वहाँको भारत भ्रमणको चर्चा गर्दै त्यसपछि भएका अन्य भेट र आज… https://t.co/A3X9ZK7MoK
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 4, 2024
Dr. S. Jaishankar’s Visit to Nepal : बैठक के बाद जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री प्रचंड से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। जून 2023 में हुई उनकी सफल भारत यात्रा का स्मरण किया जिसने हमारे संबंधों को नई गति प्रदान की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत-नेपाल संबंध वास्तव में विशिष्ट हैं और हमारी साझेदारी क्रमिक रूप से सफलता की ओर बढ़ रही है।’’ प्रचंड ने कहा कि आज की बैठक में दोनों नेताओं ने सदियों पुराने, विशिष्ट और बहुआयामी नेपाल-भारत संबंधों पर व्यापक रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया। इससे पहले जयशंकर ने यहां राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास में राष्ट्रपति पौडेल से शिष्टाचार भेंट की।
Honoured to call on @OOP_Nepal Ramchandra Paudel. Conveyed the warm greetings of President Droupadi Murmu.
Valued his guidance and sentiments for a strong and expanding 🇮🇳-🇳🇵 ties. pic.twitter.com/z6eMUuEQQg
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 4, 2024
विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं। भारत-नेपाल संबंधों की मजबूती और विस्तार के लिए उनके मार्गदर्शन तथा भावनाओं को महत्व देता हूं।’’ राष्ट्रपति कार्यालय के एक सूत्र ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति पौडेल ने नेपाल और भारत के बीच संपर्क, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने तथा जलविद्युत के क्षेत्रों में साझेदारी व सहयोग की जरूरत पर जोर दिया।’’ नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सउद ने यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जयशंकर का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Witnessed exchange of agreements on
➡️ Implementation of High Impact Community Development Projects
➡️Long Term Power Trade
➡️Cooperation in Renewable Energy Development
➡️Munal Satellite
➡️Handover of 5th tranche of post-Jajarkot earthquake relief supply.Also jointly… pic.twitter.com/KhRCyinvSj
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 4, 2024
जयशंकर ने आज सुबह काठमांडू पहुंचने के बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”2024 के अपने पहले दौरे के लिए फिर से नेपाल आकर खुश हूं। अगले दो दिन में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।” भारत-नेपाल संयुक्त आयोग का गठन 1987 में हुआ था और यह दोनों पक्षों को द्विपक्षीय साझेदारी के सभी पहलुओं की समीक्षा करने के लिए मंच प्रदान करता है।
विदेश मंत्री ने नयी दिल्ली में कहा, ”नेपाल, भारत की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति के तहत उसका महत्वपूर्ण साझेदार है। यह दौरा दो करीबी और मैत्रीपूर्ण पड़ोसियों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को ध्यान में रखते हुए है।” क्षेत्र में भारत के समग्र रणनीतिक हितों के संदर्भ में उसके लिए नेपाल एक महत्वपूर्ण देश है और दोनों देशों के नेताओं ने सदियों पुराने ‘रोटी-बेटी’ के संबंध का अक्सर उल्लेख किया है।

Facebook



