Death of Harun-ar-Rashid: इस देश के पूर्व सेना प्रमुख की हत्या!. अदालती सुनवाई में पहुंचे थे राजधानी, इस हाल में मिली लाश..
बांग्लादेश की सेना के पूर्व प्रमुख चटगांव में मृत पाए गए
Harun-ar-Rashid Death Reason || Image- Social Media file
Harun-ar-Rashid Death Reason: ढाका: बांग्लादेश की सेना के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एम हारुन-उर-रशीद सोमवार को ‘चटगांव क्लब’ के एक कमरे में मृत पाए गए। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई। ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि 77 वर्षीय हारुन रविवार को ढाका से अदालती सुनवाई में शामिल होने के लिए चटगांव पहुंचे थे।
समाचार पोर्टल ‘बीडीन्यूज24डॉटकॉम’ की खबर में बताया गया कि ‘डेस्टिनी ग्रुप’ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हारुन की मौत की पुष्टि की है। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल ‘डेस्टिनी ग्रुप’ के अध्यक्ष भी थे। बाद में, उनके पार्थिव शरीर को चटगांव के संयुक्त सैन्य अस्पताल भेज दिया गया। हारुन 2000 से 2002 तक बांग्लादेश के सेना प्रमुख रहे।
Harun-ar-Rashid Death Reason: खबर में कहा गया कि सेना के पूर्व प्रमुख की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि पुलिस और परिवार के सदस्यों को संदेह है कि उनकी मौत संभवत: मस्तिष्क घात के कारण हुई।
BREAKING: Former Army Chief of Bangladesh Harun-ar-Rashid has reportedly been assassinated in Chattogram by a secret force linked to Muhammad Yunus. pic.twitter.com/Z9lbJ7QJQL
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) August 4, 2025

Facebook



