बच्चों की अश्लील तस्वीरें रखने के मामले में बीबीसी के पूर्व समाचार प्रस्तोता को निलंबित सजा

बच्चों की अश्लील तस्वीरें रखने के मामले में बीबीसी के पूर्व समाचार प्रस्तोता को निलंबित सजा

बच्चों की अश्लील तस्वीरें रखने के मामले में बीबीसी के पूर्व समाचार प्रस्तोता को निलंबित सजा
Modified Date: September 16, 2024 / 09:24 pm IST
Published Date: September 16, 2024 9:24 pm IST

लंदन, 16 सितंबर (एपी) ब्रिटेन में एक समय सबसे प्रमुख मीडिया हस्तियों में शामिल रहे बीबीसी के पूर्व समाचार प्रस्तोता ह्यू एडवर्ड्स को फोन में बाल यौन शोषण से संबंधित तस्वीरें रखने के मामले में सोमवार को निलंबित जेल की सजा सुनाई गई।

एडवर्ड्स (63) ने जुलाई में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में बच्चों की अश्लील तस्वीरें रखने के तीन मामलों में दोष स्वीकार किया था।

आरोप व्हाट्सऐप पर उन्हें भेजी गई तस्वीरों से संबंधित था, जो बाल यौन शोषण की तस्वीरें वितरित करने के दोषी एक व्यक्ति द्वारा भेजी गई थीं।

 ⁠

मुख्य मजिस्ट्रेट पॉल गोल्डस्प्रिंग ने एडवर्ड्स को छह महीने की जेल की सजा सुनाई, जिसे दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया। उनका नाम सात साल तक यौन अपराधियों के रजिस्टर में दर्ज रहेगा।

गोल्डस्प्रिंग ने कहा, ‘‘यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि आपकी लंबे समय से अर्जित प्रतिष्ठा धूमिल हो गई है।’’

एपी नेत्रपाल माधव

माधव


लेखक के बारे में