Former Bulgarian Prime Minister Boyko Borisov detained

इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में हुई कार्रवाई

राष्ट्रव्यापी पुलिस कार्रवाई में बृहस्पतिवार को बुल्गारिया के पूर्व प्रधानमंत्री बॉयको बोरिसोव को हिरासत में ले लिया गया

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : March 18, 2022/9:26 am IST

सोफिया (बुल्गारिया), (एपी) यूरोपीय संघ अभियोजक कार्यालय द्वारा जांच के बाद की गई राष्ट्रव्यापी पुलिस कार्रवाई में बृहस्पतिवार को बुल्गारिया के पूर्व प्रधानमंत्री बॉयको बोरिसोव को हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें:  राजधानी भोपाल को ही आतंकी अपनी शरणस्थली क्यों बनाए हुए हैं?

बुल्गारिया के गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि बोरिसोव को 24 घंटे की हिरासत में रखा गया है। मंत्रालय ने पूर्व प्रधानमंत्री पर लगाए गए आरोपों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।

यह भी पढ़ें: होली के रंग…सियासत के संग! होली के मौके पर क्या है मध्यप्रदेश के माननीयों का प्लान?

विज्ञप्ति में कहा गया है, “बुल्गारिया में यूरोपीय लोक अभियोजक कार्यालय के 120 मामलों के संबंध में बड़े स्तर पर पुलिस अभियान जारी है।”

यह भी पढ़ें: होली के रंग…सियासत के संग! होली के मौके पर क्या है छत्तीसगढ़ के माननीयों का प्लान?