फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सारकोजी को पांच वर्ष की सजा काटने के लिए पेरिस जेल लाया गया
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सारकोजी को पांच वर्ष की सजा काटने के लिए पेरिस जेल लाया गया
पेरिस, 21 अक्टूबर (एपी) फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी लीबिया से प्राप्त धन से अपने 2007 के चुनाव अभियान के वित्तपोषण के आपराधिक षड्यंत्र के जुर्म में पांच वर्ष की सजा काटने के लिए पेरिस की जेल में पहुंच गए हैं।
वह आधुनिक फ्रांस के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन्हें जेल भेजा गया है।
जेल जाते हुए सारकोजी ने कहा, ‘‘एक निर्दोष व्यक्ति को जेल में डाला जा रहा है।’’
एपी गोला नरेश
नरेश

Facebook



