आकरा (घाना), आठ दिसंबर (एपी) घाना के पूर्व नेता जॉन ड्रामानी महामा को सोमवार शाम को राष्ट्रपति चुनाव का आधिकारिक तौर पर विजेता घोषित किया गया।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि 2012 से 2017 के बीच राष्ट्रपति रहे 65 वर्षीय महामा को 63 लाख वोट मिले, जो कुल मतों का 56.5 प्रतिशत है।
घाना के उपराष्ट्रपति एवं सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार महामुदु बावुमिया ने रविवार को हार स्वीकार कर ली थी। बावुमिया को 46 लाख वोट यानी 41 प्रतिशत वोट मिले।
महामा ने अपनी जीत को ‘‘जोरदार’’ बताया।
उन्होंने अपने प्रचार अभियान के दौरान विभिन्न मोर्चों पर देश में चीजों को ‘‘ठीक’’ करने का वादा किया था, जिसने मुख्य रूप से युवा घानावासियों को आकर्षित किया। युवाओं ने मतदान को देश के आर्थिक संकट से बाहर निकलने के एक रास्ते के रूप में देखा।
एपी सिम्मी अमित
अमित
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर रूस ईरान संधि
11 hours ago