पूर्व कोसोवो विद्रोही कमांडर को 1999 में हुई हत्या का दोषी ठहराया गया

पूर्व कोसोवो विद्रोही कमांडर को 1999 में हुई हत्या का दोषी ठहराया गया

पूर्व कोसोवो विद्रोही कमांडर को 1999 में हुई हत्या का दोषी ठहराया गया
Modified Date: December 16, 2022 / 06:18 pm IST
Published Date: December 16, 2022 6:18 pm IST

हेग (नीदरलैंड), 16 दिसंबर (एपी) कोसोवो लिबरेशन आर्मी के एक पूर्व कमांडर को सर्बिया से अलग होने के लिए देश के संघर्ष के दौरान सर्बिया समर्थक माने जाने वालों को मनमाने ढंग से हिरासत में लेने, यातना देने और उनमें से एक की हत्या करने का शुक्रवार को दोषी पाया गया।

यह नीदरलैंड स्थित एक विशेष अदालत द्वारा पहली ‘‘महत्वपूर्ण’’ युद्ध अपराध दोषसिद्धि है।

कमांडर सालिह मुस्तफा को अप्रैल 1999 में ज़्लाश, कोसोवो में केएलए परिसर में किए गए अपराधों के लिए 26 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी। उन्हें बंदियों के साथ दुर्व्यवहार के एक आरोप से बरी कर दिया गया था। उन्होंने सभी आरोपों में दोषी नहीं होने का अनुरोध किया था।

 ⁠

कमांडर मुस्तफा को बंदियों के साथ दुर्व्यवहार के एक आरोप से बरी कर दिया गया था। कमांडर मुस्तफा ने सभी आरोपों में अपना दोष स्वीकार नहीं किया था।

न्यायाधीश मैपी वेल्ड-फोगलिया ने फैसला सुनाया और अदालत में पेश हुए मुस्तफा ने सूट और टाई पहन रखी थी व इस दौरान वह शांत नजर आए।

एपी अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में