एयर एम्बुलेंस के ढाका नहीं पहुंचने की वजह से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री जिया अब रविवार को जायेंगी लंदन
एयर एम्बुलेंस के ढाका नहीं पहुंचने की वजह से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री जिया अब रविवार को जायेंगी लंदन
ढाका, पांच दिसंबर (भाषा) गंभीर रूप से बीमार बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की उपचार के वास्ते लंदन रवानगी रविवार तक के लिए टल गई है। कतर की पेशकश वाली ‘एयर एम्बुलेंस’ के यहां नहीं पहुंच पाने के कारण यह देरी हुई है। बीएनपी के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की 80 वर्षीय प्रमुख जिया को 23 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा वह बृहस्पतिवार देर रात या शुक्रवार तड़के लंदन रवाना होने वाली थीं।
बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा, ‘‘अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसके (एयर एम्बुलेंस) कल (शनिवार) पहुंचने की संभावना है। यदि मैडम का मेडिकल बोर्ड इसकी मंजूरी देता है तो, इंशाअल्लाह वह सात तारीख (रविवार) को (लंदन के लिए) उड़ान भरेंगी।’’
जिया के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आलमगीर ने कहा कि कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी द्वारा प्रदान किया गया विशेष विमान तकनीकी खामियों के कारण बृहस्पतिवार को निर्धारित समय पर ढाका नहीं पहुंच सका, लेकिन ‘‘इसके शनिवार को ढाका पहुंचने की उम्मीद है।’’
जिया की पार्टी ने बताया कि उनकी देखभाल कर रहे एक मेडिकल बोर्ड ने बृहस्पतिवार को उन्हें उन्नत उपचार के लिए लंदन भेजने का फैसला किया।
इस बीच, जिया की एकमात्र जीवित संतान और बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान की चिकित्सक पत्नी जुबैदा रहमान अपनी सास के साथ लंदन जाने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचीं।
साठ वर्षीय तारिक रहमान स्वनिर्वासन में 2008 से लंदन में रह रहे हैं। अज्ञात कारणों से, वह घर लौटकर अपनी बीमार मां के पास नहीं जा पा रहे हैं। इसके बजाय, वह डिजिटल मंच के मार्फत पार्टी के स्वभाविक नेता के रूप में पार्टी का संचालन कर रहे हैं।
तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं ज़िया का यहां विशिष्ट ‘एवरकेयर अस्पताल’ के ‘कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू)’ में बांग्लादेशी और विदेशी डॉक्टरों के एक विस्तारित मेडिकल बोर्ड की निगरानी में इलाज चल रहा है।
जिया चार महीने तक उन्नत चिकित्सा उपचार के बाद छह मई को लंदन से स्वदेश लौटी थीं।
बीएनपी ने बृहस्पतिवार को एक सूची भी जारी की, जिसमें कहा गया कि 14 लोग, जिनमें से एक जिया के दिवंगत छोटे बेटे अराफात रहमान की पत्नी सईदा शमीला रहमान और छह डॉक्टर हैं, जिया के साथ लंदन जाएंगे।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश

Facebook



