कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप न्यूयॉर्क रवाना हुए

कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप न्यूयॉर्क रवाना हुए

कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप न्यूयॉर्क रवाना हुए
Modified Date: April 3, 2023 / 11:16 pm IST
Published Date: April 3, 2023 11:16 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

वेस्ट पाम बीच (फ्लोरिडा), तीन अप्रैल (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अपने निजी विमान से फ्लोरिडा से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए जहां उन्हें मंगलवार को आपराधिक आरोपों को लेकर अदालत में पेश होना है।

ट्रंप की 2016 में अपने चुनाव अभियान के दौरान वयस्क फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री को गोपनीय तरीके से धन का भुगतान करने के मामले में मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं।

 ⁠

मैनहट्टन ग्रैंड जूरी द्वारा पिछले सप्ताह आरोपित किए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को मैनहट्टन की अदालत में बहस के लिये पेश होंगे। एक आपराधिक आरोप का सामना करने वाले वह पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।

ट्रंप अपने मार-ए-लागो घर से न्यूयॉर्क शहर के लिए रवाना हुए। उनकी ‘ट्रंप टॉवर’ में रात बिताने की योजना है और मंगलवार को वह अदालत में पेश होंगे।

शहर में एक पूर्व राष्ट्रपति के अभूतपूर्व आपराधिक अभियोग के मद्देनजर उनके समर्थकों और प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद है। प्रशासन ने इसके मद्देनजर तैयारियां की हैं।

एपी

देवेंद्र धीरज

धीरज


लेखक के बारे में