लंदन, 14 जुलाई (एपी) लंदन के साउथेंड हवाई अड्डे से रविवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हुए एक छोटे विमान में सवार चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एसेक्स पुलिस ने सोमवार को कहा कि पीड़ितों की पहचान की जा रही है, जिनमें से ब्रिटेन का कोई भी नागरिक नहीं है।
डच कंपनी ‘ज्यूश एविएशन’ द्वारा संचालित ‘बीचक्राफ्ट बी200 सुपर किंग’ विमान ने ग्रीस के एथेंस से पुला (क्रोएशिया) गया, फिर वहां से साउथेंड (ब्रिटेन) के लिए रवाना हुआ।
यह विमान रविवार शाम को नीदरलैंड के लेलिस्टाड लौटने वाला था। 23 मीटर लंबा यह ‘टर्बोप्रॉप’ विमान उड़ान भरने के कुछ ही पल बाद नीचे आ गिरा और उसमें आग लग गई।
एपी
प्रीति संतोष
संतोष