यूक्रेन में रूस के रॉकेट हमले में चार लोगों की मौत

यूक्रेन में रूस के रॉकेट हमले में चार लोगों की मौत

यूक्रेन में रूस के रॉकेट हमले में चार लोगों की मौत
Modified Date: June 4, 2025 / 12:53 am IST
Published Date: June 4, 2025 12:53 am IST

कीव, तीन जून (एपी) रूस ने मंगलवार को यूक्रेन के शहर सुमी को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह इस बात को रेखांकित करता है कि मॉस्को का तीन साल से जारी युद्ध को रोकने का कोई इरादा नहीं है।

यह हमला इस्तांबुल में सीधी शांति वार्ता के एक दिन बाद हुआ, जिसमें युद्ध को समाप्त करने के लिए कोई प्रगति नहीं हुई।

 ⁠

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि रॉकेटों की बौछार ने सुमी के केंद्र में अपार्टमेंट इमारतों और एक चिकित्सा सुविधा को निशाना बनाया।

इस बीच, यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने कहा कि उसने रूस के अंदर फिर से हमला किया है।

इसके दो दिन पहले यूक्रेन ने ड्रोन के जरिये रूस के अंदर घुसकर उसके हवाई अड्डों पर भीषण हमला किया था जिसमें कई विमान नष्ट हो गए थे।

एपी

शुभम सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में