नेपाल: कार्की सरकार के चार मंत्रियों ने आगामी चुनाव लड़ने के लिए दिया इस्तीफा

नेपाल: कार्की सरकार के चार मंत्रियों ने आगामी चुनाव लड़ने के लिए दिया इस्तीफा

नेपाल: कार्की सरकार के चार मंत्रियों ने आगामी चुनाव लड़ने के लिए दिया इस्तीफा
Modified Date: January 21, 2026 / 11:17 am IST
Published Date: January 21, 2026 11:17 am IST

( शिरीष बी प्रधान )

काठमांडू, 21 जनवरी (भाषा) नेपाल में कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के नेतृत्व वाली सरकार के चार मंत्रियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा देकर पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है।

विज्ञान एवं शिक्षा मंत्री महाबीर पुन ने मंगलवार को पद छोड़ने के बाद म्याग्दी जिले से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में संसदीय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।

 ⁠

इससे पहले सोमवार को संचार मंत्री जगदीश खरेल और खेल मंत्री बबलू गुप्ता ने प्रतिनिधि सभा (एचओआर) का चुनाव लड़ने के लिए अपने-अपने मंत्री पदों से इस्तीफा दे दिया था।

खरेल ने राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी की ओर से ललितपुर-2 निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है, जबकि गुप्ता ने सिराहा-1 निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा भरा है।

कुछ सप्ताह पहले ऊर्जा एवं जल संसाधन मंत्री कुलमान घीसिंग ने भी अपने पद से इस्तीफा देकर उज्यालो नेपाल पार्टी के अध्यक्ष के रूप में राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने का फैसला किया था। घीसिंग ने मंगलवार को काठमांडू निर्वाचन क्षेत्र संख्या-तीन से नामांकन दाखिल किया।

आगामी आम चुनाव में कुल 1,89,03,689 मतदाता मताधिकार का उपयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 92,40,131 महिलाएं शामिल हैं।

पिछले वर्ष नौ सितंबर को तत्कालीन प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं के नेतृत्व वाले ‘जेन जेड’ समूह के हिंसक प्रदर्शनों के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके कारण आम चुनाव कराना आवश्यक हो गया।

इसके बाद 12 सितंबर को 73 वर्षीय सुशीला कार्की ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में पद संभाला और उनकी सिफारिश पर राष्ट्रपति ने प्रतिनिधि सभा को भंग कर चुनाव की घोषणा की।

‘जेन जेड’ उस पीढ़ी को कहा जाता है जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है। यह वह युवा वर्ग है जो प्रौद्योगिकी, इंटरनेट और सोशल मीडिया के साथ बड़ा हुआ है। इन्हें डिजिटल नेटिव्स भी कहा जाता है क्योंकि इनका जीवन स्मार्टफोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ा माना गया है।

भाषा

मनीषा सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में