दमिश्क में इजराइल के हवाई हमलों में चार सीरियाई सैनिकों की मौत

दमिश्क में इजराइल के हवाई हमलों में चार सीरियाई सैनिकों की मौत

दमिश्क में इजराइल के हवाई हमलों में चार सीरियाई सैनिकों की मौत
Modified Date: August 7, 2023 / 11:53 am IST
Published Date: August 7, 2023 11:53 am IST

बेरूत, सात अगस्त (एपी) इजराइल ने सोमवार सुबह दमिश्क के आसपास के इलाकों में हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम चार सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई।

सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने सेना के एक सूत्र के हवाले से बताया कि हमलों में चार अन्य सैनिक घायल हुए हैं और इससे संपत्ति को ‘‘कुछ नुकसान’’ भी पहुंचा है।

इजराइली प्राधिकारियों ने अभी इस पर टिप्पणी नहीं की है।

 ⁠

सीरिया में युद्ध पर निगरानी रखने वाली संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि हमलों में हथियार और युद्ध सामग्री के गोदामों तथा दमिश्क के आसपास ईरान समर्थित मिलिशिया के ठिकानों को निशाना बनाया गया।

उसने दावा किया कि हमलों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है और सात अन्य घायल हुए हैं।

एपी गोला पारुल

पारुल


लेखक के बारे में