पेरिस: france president macron newsd: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उस वीडियो क्लिप को लेकर सफाई दी जिसमें उनकी पत्नी ब्रिगिट अपने पति को वियतनाम में विमान से उतरने से पहले उनके चेहरे पर दोनों हाथों से धक्का देती हुई दिखाई दे रही थीं। मैक्रों ने कहा कि वे हंसी-मजाक कर रहे थे।
France president macron video viral, वीडियो क्लिप सार्वजनिक होते ही सुर्खियों में आ गया और मीडिया इसे लेकर अपनी-अपनी राय रखने लगा। यह वाकया विमान के दरवाजे खुलने के वक्त हुआ और कैमरों ने इसे तत्काल कैद कर लिया समाचारपत्र ‘ले पेरिसियन’ की वेबसाइट पर एक खबर की हेडलाइन रही, ‘‘थप्पड़ या झगड़ा?’’ वियतनाम में जहाज से उतरते हुए इमैनुएल और ब्रिगिट मैक्रों की तस्वीरों पर लोग खुल कर राय व्यक्त कर रहे हैं।
मैक्रों ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि वे बस हंसी-मजाक कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम झगड़ रहे थे या कहूं कि मैं अपनी पत्नी के साथ मज़ाक कर रहा था।’’ उन्होंने कहा कि इस घटना को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
Ghar ke Kalesh ( video shows the French president’s face getting pushed away by hand as he arrives in Vietnam with wife Brigitte)
pic.twitter.com/tfhO7czv5X— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 26, 2025
read more: अगर बालासाहेब जीवित होते तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाते : शाह