#SarkarOnIBC24: लालू के ‘लाल’ की हरकतें ‘बेमिसाल’.. बिहार की राजनीति में फिर ला दिया भूचाल! क्या तेज प्रताप के कांड का चुनाव में पड़ेगा असर?

लालू के 'लाल' की हरकतें 'बेमिसाल'.. बिहार की राजनीति में फिर ला दिया भूचाल! Political upheaval in Bihar after Lalu's son's announcement in the election year

#SarkarOnIBC24: लालू के ‘लाल’ की हरकतें ‘बेमिसाल’.. बिहार की राजनीति में फिर ला दिया भूचाल! क्या तेज प्रताप के कांड का चुनाव में पड़ेगा असर?

SarkarOnIBC24. Image Source-Ibc24

Modified Date: May 27, 2025 / 12:13 am IST
Published Date: May 26, 2025 11:48 pm IST

पटनाः SarkarOnIBC24 बिहार में चुनावी साल में लालू के लाल के ऐलान के बाद सियासी भूचाल मचा हुआ है। बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान भले नहीं हुआ हो लेकिन तेजप्रताप कांड के बाद चुनावी माहौल बनने लगा है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के एक फेसबुक पोस्ट परिवार के लिए गले की फांस बन चुकी है जिसे निकालने के लिए लालू प्रसाद यादव खुद मैदान में उतरे और तेजप्रताप को परिवार के बेदखल कर दिया और सामाजिक न्याय की दलील दी। तेज प्रताप के मामले में उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का भी सामने आया है। तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने तेज प्रताप ही नहीं बल्कि पूरे लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए।

Read More : Face To Face Madhya Pradesh: मुद्दा बने बिगड़े बोल..बज रहा विपक्षी ढोल! क्या विवादित बयानों ने बीजेपी नेतृत्व को मुश्किल में डाला है? देखिए पूरी रिपोर्ट

SarkarOnIBC24 दरअसल, बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे और RJD विधायक तेज प्रताप रातों-रात सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गए है। तेज प्रताप ने फेसबुक पर अपनी महिला मित्र के साथ जैसे ही ये पोस्ट किया हर किसी का ध्यान इस ओर गया। पोस्ट में तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के साथ 12 साल से चल रहे अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया। तेज प्रताप ने लिखा कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर मे जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 साल से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं हम लोग पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

 ⁠

Read More : Love Jihad in MP: मध्यप्रदेश में नहीं थम रहा लव जिहाद, राजधानी भोपाल सहित इन जिलों से फिर सामने आए मामले, जांच में जुटी पुलिस 

दिलचस्प बात ये है कि तेज प्रताप ने शनिवार शाम की गई इस पोस्ट को कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया था। करीब 5 घंटे बाद तेज प्रताप ने X पर लिखा कि मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरो को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है, लेकिन तेज प्रताप की ये सफाई काम नहीं आई बल्कि अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए, जिसमें दोनों की नजदीकी साफ नजर आ रही है। इन फोटो के आधार पर दोनों की शादी की अटकले लगाई जाने लगी। RJD चीफ लालू यादव ने तेज प्रताप को ना केवल 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया बल्कि परिवार से भी बेदखल कर दिया। लालू ने फेसबुक पर लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं अब से पार्टी और परिवार में उसकी कोई भूमिका नहीं रहेगी उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव की भी इसे लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है।

Read More : Jashpur news: युवा भाजपा नेता सुभाष चंद्र गुप्ता ने भूपेश बघेल की पोस्ट पर किया अभद्र कमेंट, कांग्रेस नेताओं ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग 

लालू परिवार में जहां तेज प्रताप की कथित रिलेशनशिप को लेकर घमासान मचा है, वहीं इस पर सियासी प्रतिक्रिया भी सामने आई है JDU ने लालू यादव पर तंज कसा। तेज प्रताप यादव विवाहित हैं और पत्नी एशवर्या के साथ उनका कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। ऐसे में शादीशुदा रहते कथित रिलेशनशिप का खुलासा तेज प्रताप को कानूनी पचड़े में फंसा सकता है… दूसरी तरफ बिहार में विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है। राज्य की सत्ता पर पिछले लगभग 2 दशक से नीतीश कुमार काबिज हैं.. राज्य में JDU का विकल्प RJD को माना जा रहा है। अब जब बिहार में चुनाव का बिगुल बजने वाला है तब सवाल है कि क्या तेज प्रताप के कांड का असर चुनाव में पड़ेगा? क्या अब तेजस्वी यादव का लालू यादव के बाद आरजेडी का असली बॉस बनने का रास्ता साफ हो गया है ? सबसे बड़ा सवाल तेज का फेसबुक पर रिलेशनशिप वाला खुलासा लालू परिवार की सियासी संभावनाओं पर कितना असर डालेगा?


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।