पाकिस्तान: सैन्य अड्डे के पास बम विस्फोट में मारे गए 12 लोगों के जनाजे की नमाज अदा की गई

पाकिस्तान: सैन्य अड्डे के पास बम विस्फोट में मारे गए 12 लोगों के जनाजे की नमाज अदा की गई

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 04:42 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 04:42 PM IST

पेशावर, पांच मार्च (एपी) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक दिन पहले सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर किये गए दोहरे बम विस्फोट में मारे गए 12 लोगों का अंतिम संस्कार करने की तैयारियों के बीच, बुधवार को यहां स्कूल और दुकानें बंद रहीं।

प्रांत के बन्नू शहर में मंगलवार की शाम हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान से जुड़े एक चरमपंथी संगठन ने ली है। इन दो आत्मघाती हमलों के जरिये सैन्य अड्डा परिसर की चहारदीवारी तोड़ दी गई थी।

हमले के वक्त, कई स्थानीय निवासी इफ्तार कर रहे थे या निकट की एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे।

विस्फोटों के बाद, अन्य हमलावरों ने सैन्य अड्डा परिसर में धावा बोल दिया और सैनिकों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई।

विस्फोट के कारण मस्जिद को भी भारी नुकसान पहुंचा। हमले में 12 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हुए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हमले या उसके बाद हुई मुठभेड़ में कितने सुरक्षा कर्मी मारे गए या घायल हुए हैं।

बन्नू समुदाय के एक बुजुर्ग सदस्य आलम खान ने बताया कि इलाके के एक खेल परिसर में जनाजे की नमाज अदा की गई।

खान ने कहा, ‘‘सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। अधिकतर दुकानें भी बंद हैं।’’

उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने विस्फोट में ढही मस्जिद के मलबे से तीन नमाजियों के शवों को निकाला है।

बन्नू, अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है और वहां कई हथियारबंद समूह सक्रिय हैं।

पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े एक समूह जैश अल-फुरसान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

एपी यासिर सुभाष

सुभाष