गाजा युद्धविराम शुक्रवार सुबह सात बजे शुरू होगा, मानवीय सहायता पहुंचाने का काम यथाशीघ्र : कतर
गाजा युद्धविराम शुक्रवार सुबह सात बजे शुरू होगा, मानवीय सहायता पहुंचाने का काम यथाशीघ्र : कतर
दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), 23 नवंबर (एपी) कतर ने बृहस्पतिवार को कहा कि इजराइल-हमास युद्ध में युद्ध विराम शुक्रवार सुबह सात बजे शुरू होगा और इसके लागू होते ही जल्द से जल्द मानवीय सहायता पहुंचाने का काम शुरू किया जाएगा।
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने राजधानी दोहा में आयोजित में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।
इजराइल और हमास के बीच समझौता होने के बाद युद्धविराम के लागू होने की संभावना जताई गई थी, हालांकि अंतिम दिन भी इसे लेकर बातचीत जारी है।
अल-अंसारी ने कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों के पहले जत्थे को शाम चार बजे के आसपास पहुंचाया जाएगा, जिसमें 13 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
एपी रवि कांत माधव
माधव

Facebook



