जनरल नरवणे ने इजराइल की उत्तरी सीमा का दौरा किया

जनरल नरवणे ने इजराइल की उत्तरी सीमा का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - November 16, 2021 / 11:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

तेल अवीव, 16 नवंबर (भाषा) थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने मंगलवार को इजराइल की उत्तरी सीमा का दौरा किया जहां उन्हें इजराइल के रक्षा बलों द्वारा इलाके और सीमा प्रबंधन के पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई।

जनरल नरवणे इजराइल के साथ भारत के रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए अपनी पहली यात्रा पर रविवार को इजराइल पहुंचे। भारतीय थल सेना ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल एम एम नरवणे ने इजराइल की उत्तरी सीमा का दौरा किया। उन्हें इजराइल के रक्षा बलों द्वारा इलाके और सीमा प्रबंधन पहलुओं पर जानकारी दी गई।’’

सोमवार को जनरल नरवणे ने इजराइली सेना के ‘ग्राउंड फोर्सेज’ के प्रमुख मेजर जनरल तामीर यादई से मुलाकात की और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। नरवणे ने इजराइल के रक्षा बल की विशेष अभियान इकाई का भी दौरा किया जहां उन्हें आतंकवाद रोधी अभियान के विभिन्न पहलुओं के संबंध में जानकारी दी गई।

इजराइल के दौरे के पहले दिन सोमवार को जनरल नरवणे को लातरुन में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। नरवणे की इजराइल की पांच दिवसीय यात्रा विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा सचिव अजय कुमार के तेल अवीव की यात्रा के कुछ दिनों बाद हुई है।

भाषा आशीष रंजन

रंजन