जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के कार्यालय के बाहर लगे द्वार को कार ने टक्कर मारी
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के कार्यालय के बाहर लगे द्वार को कार ने टक्कर मारी
बर्लिन, 25 नवंबर (एपी) जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का कार्यालय जिस इमारत में है, उसके द्वार को बुधवार सुबह एक कार ने टक्कर मार दी। हालांकि इस दुर्घटना में थोड़ा ही नुकसान हुआ है। बर्लिन पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता हार्टमट पैथ ने कहा कि अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर बचावकर्मी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि कार चालक का घटनास्थल पर ही एंबुलेंस में इलाज चल रहा है।
फॉक्सवैगन कार के दोनों और नारे लिखे हुए थे। कार के एक ओर ”बच्चों और बूढ़ों के हत्यारों तुम पर धिक्कार” जबकि दूसरी ओर ”भूमंडलीकरण की नीतियां बंद करो” लिखा था।
मर्केल के कार्यालय की ओर से अभी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
एपी जोहेब मनीषा
मनीषा

Facebook



