जर्मनी के सांसदों ने कोरोना वायरस पाबंदियां लागू करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी

जर्मनी के सांसदों ने कोरोना वायरस पाबंदियां लागू करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी

जर्मनी के सांसदों ने कोरोना वायरस पाबंदियां लागू करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: April 21, 2021 3:59 pm IST

बर्लिन, 21 अप्रैल (एपी) जर्मनी के सांसदों ने चांसलर एंजेला मर्केल की सरकार द्वारा उन इलाकों में पाबंदियां लगाने से संबंधित प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी , जहां कोरोना वायरस संक्रमण बहुत से तेजी से फैल रहा है। इन पाबंदियों में रात्रि कर्फ्यू लगाना भी शामिल है।

इस प्रस्ताव में उन इलाकों में ”आपातकालीन पाबंदियां” लगाने का प्रावधान है, जहां संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

निचले सदन में इस प्रस्ताव के पक्ष में 342 सांसदों ने जबकि विरोध में 250 सांसदों ने मतदान किया। 64 सांसद अनुपस्थित रहे। वहीं उच्च सदन में बृहस्पतिवार को इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। इन पाबंदियों को जून के अंत तक जारी रखने का प्रस्ताव है।

 ⁠

इस प्रस्ताव के तहत रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके अलावा भौतिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। मौजमस्ती और खेलों से संबंधित प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इसके अलावा कई दुकानें या तो बंद रहेंगी या फिर उन्हें पाबंदियों के साथ खोलने की अनुमति होगी।

ये पाबंदियां उन इलाकों में लागू होंगी, जहां हर सप्ताह 100,000 की आबादी में से 100 से अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इसके अलावा स्कूली पढ़ाई भी ऑनलाइन माध्यमों से होगी।

एपी जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में