जर्मन सांसद मर्ज को चांसलर के रूप में स्वीकृति देने के लिए मतदान करेंगे

जर्मन सांसद मर्ज को चांसलर के रूप में स्वीकृति देने के लिए मतदान करेंगे

जर्मन सांसद मर्ज को चांसलर के रूप में स्वीकृति देने के लिए मतदान करेंगे
Modified Date: May 6, 2025 / 01:10 pm IST
Published Date: May 6, 2025 1:10 pm IST

बर्लिन, छह मई (एपी) जर्मनी के सांसद मंगलवार को मतदान कर यह तय करेंगे कि क्या रूढ़िवादी नेता फ्रेडरिक मर्ज देश के 10वें चांसलर बनेंगे या नहीं।

पिछले वर्ष निवर्तमान चांसलर ओलाफ शोल्ज की सरकार गिरने के बाद मर्ज जर्मनी की कमान संभालना चाहते हैं।

सत्ताइस देशों की सदस्यता वाले यूरोपीय संघ (ईयू) में सबसे अधिक जनसंख्या वाला सदस्य जर्मनी यूरोपीय महाद्वीप में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है तथा यह कूटनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

 ⁠

मर्ज को यूक्रेन में युद्ध और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की व्यापार नीति के अलावा स्थिर अर्थव्यवस्था एवं एक अति-दक्षिणपंथी, प्रवासी-विरोधी पार्टी के उदय जैसे घरेलू मुद्दों से भी निपटना होगा।

अगर मर्ज बहुमत हासिल करने में विफल रहते हैं तो संसद के निचले सदन, ‘बुंडेस्टाग’ के पास पूर्ण बहुमत वाले उम्मीदवार को चुनने के लिए 14 दिन का समय होता है।

अगर वह भी विफल हो जाता है तो संविधान राष्ट्रपति को सबसे अधिक वोट जीतने वाले उम्मीदवार को चांसलर नियुक्त करने या ‘बुंडेस्टाग’ को भंग करने तथा एक नया राष्ट्रीय चुनाव कराने की अनुमति देता है।

एपी

सुरभि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में